मित्रों,
आप में से जो भी साहित्य की किसी भी विधा में उत्साह और शौक रखता हो और साहित्य सृजन के लिए सतत प्रयासरत रहने का अरमान रखता हो उसका इस ब्लॉग पर मेहमान ब्लोग्गर के रुप में हार्दिक स्वागत है ! अपनी मंशा आप मेरे फेसबुक वाल पर इसी लिंक के माध्यम से सन्देश द्वारा प्रकट
कर सकतें हैं अथवा यहां भी आप यह मंशा प्रकट कर सकते हैं !
Leave a Reply